असामाजिक तत्वों ने फाड़ डाले उक्रांद नेता के होर्डिंग
मोहित डिमरी ने पुलिस अधीक्षक से की उच्चस्तरीय जांच की मांग
जनता के दिलों में राज करता है मोहित : भगत चौहान
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने होर्डिंग-बैनर फाड़े जाने की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा है।
उक्रांद युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक द्वेष भावना के चलते होर्डिंग-बैनर फाड़े जा रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व होर्डिंग और बैनर के जरिए स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामना संदेश प्रचारित-प्रसारित किया गया। लेकिन इसे फाड़ दिया गया है। बेलनी, खांकरा, जवाड़ी बाईपास सहित अन्य स्थानों पर लगे होर्डिंग फाड़ दिए गए हैं। उन्हें आशंका है कि अन्य राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता द्वेष भावना से ऐसा कर रहे हों। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पूरे प्रकरण की जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं उक्रांद के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भगत चौहान ने कहा कि आज उक्रांद युवा नेता मोहित डिमरी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। मातृशक्ति और युवाओं में मोहित डिमरी काफी लोकप्रिय हैं। लंबे समय से वह जनता के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। आज विपक्षी पार्टियों की बौखलाहट साफ देखी जा सकती है। वह होर्डिंग ही फाड़ सकते हैं, जनता के दिलों से मोहित डिमरी को नहीं निकाल सकते। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी कितनी ही साजिशे क्यों न कर दे, लेकिन इस बार उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी।
एक टिप्पणी भेजें