केदारनाथ में 24 घंटे से बर्फबारी... मौसम विभाग की चेतावनी,

केदारनाथ में 24 घंटे से बर्फबारी... मौसम विभाग की चेतावनी,




केदारनाथ में 24 घंटे से बर्फबारी हो रही है। यहां लगभग एक फीट तक नई बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण फिर से ठप हो गए हैं। खराब मौसम के कारण केदारनाथ में तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है। दूसरी तरफ पैदल मार्ग पर भी नई बर्फ जमने से फिसलन का खतरा बढ़ गया है। इधर, निचले इलाकों बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।


शुक्रवार देर रात्रि से केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो शनिवार दिनभर होती रही। इस दौरान कभी हल्की तो कभी तेज बर्फबारी से समूची केदारपुरी ने फिर से सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी से केदारनाथ में लंबे अंतराल के बाद पुन: शुरू हो रहे पुननिर्माण कार्य फिर अगले कुछ दिन के लिए ठप हो गए हैं



धाम में मौजूद वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि पिछले 24 घंटे से अधिक समय से धाम में निरंतर बर्फबारी हो रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर को लगभग आधे घंटे तेज बारिश हुई, जिससे कुछ जमा बर्फ पिघल गई थी, लेकिन धाम में अब भी करीब एक फीट तक नई बर्फ जमा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us