इस साल भी नवंबर में नहीं हुई बारिश, महीनेभर पहाड़ से मैदान तक सूखी ठंड ने किया परेशान

 

इस साल भी नवंबर में नहीं हुई बारिश, महीनेभर पहाड़ से मैदान तक सूखी ठंड ने किया परेशान

Uttarakhand Weather no rain in November dry cold caused trouble from  mountains to plains for a month

उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में इस साल भी नवंबर में बारिश नहीं हुई। इसके चलते सूखी ठंड ने मैदान से लेकर पहाड़ तक खूब परेशान किया। जबकि आने वाले दिनों में भी अभी फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं।

आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेशभर में नवंबर में सामान्य रूप से 5.9 एमएम बारिश होती है। जबकि चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में ही महीने के शुरुआती दिनों में हल्की बारिश हुई। अन्य जिलों में तो बारिश का आंकड़ा शून्य रहा।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us