डॉ शिवानंद नोटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली का 42 वां वाषिर्क क्रीडा समारोह का आयोजन
डॉ शिवानंद नोटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली का 42 वां वाषिर्क क्रीडा समारोह का आयोजन दिनांक 09 एंव 10 दिसंबर किया जा रहा है ।दो दिवसीय क्रीडा समारोह का उद्घाटन गौचर क्रीडा मैदान मे किया जायेगा।प्रथम दिवसीय प्रातः 9 बजे गौचर क्रीडा मैदान मे महाविद्यालय मे प्राचार्य डॉ जगदीश प्रसाद द्वारा झण्डारोहण एंव मार्च पास्ट की सलामी ली जायेगी।क्रीडा प्रभारी डॉ वी आर अंन्थवाल ने बताया की प्रथम दिवस पर गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक,ऊंची कूद,लम्बी कूद, खो-खो दौड छात्र एंव छात्रा, वर्ग की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा।द्वितीय दिवसीय की समस्त प्रतियोगिताओ का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण मे किया जायेगा।जिनमे मुख्य रूप से कैरम,टी टी बैडमिंटन, शतरंज, वालीबॉल रस्सा - कस्सी , छात्र एंव छात्रा वर्ग की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा। द्वितीय दिवस पर ही छात्र एंव छात्राओ की प्रमाण पत्र एंव ट्राफी प्रदान की जायेगी ।समस्त प्रतियोगिताओ को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्राचार्य एंव क्रीडा प्रभारी के दिशा निर्देशन मे आज दिनांक 08/12/2021 को क्रीडा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे क्रीडा प्रभारी डॉ वी आर अंन्थवाल ने दो दिवसीय वाषिर्क क्रीडा प्रतियोगिता के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया।समस्त प्रतियोगिताओ को सम्पन्न कराने के लिए अलग अलग समिति के लिए संयोजक एंव सदस्य नियुक्त किये। क्रीडा समारोह द्वारा आयोजित बैठक मे डॉ एम एस कण्डारी, डॉ एस आर सिंह, डॉ वाई सी नैनवाल, डॉ आर सी भट्ट, डॉ राधा रावत, डॉ कविता पाठक, डॉ चन्द्रावती टमटा, डॉ इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ रूपेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ डी एस राणा,डॉ ए एस रावत, डॉ एच सी रतूडी,डॉ नेतराम, डॉ कीर्तिराम डगवाल, डॉ मदन लाल शर्मा, डॉ मृगांक मलासी,डॉ विजय कुमार, डॉ जितेन्द्र चौहान, सहित समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें