उत्तराखंड सरकार के खिलाफ कांग्रेस व आपदा प्रभावित परिवारों का धरना प्रदर्शन।
रिपोर्ट नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं सीमांत के आपदा प्रभावित परिवार आज तहसील परिसर में एकजुट हुए और हरीश धामी द्वारा जो विधानसभा देहरादून में आपदा प्रभावितों के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।
उसके समर्थन में आज उप जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर काफी संख्या में जनता एकत्रित हुई और सरकार विरोधी नारे लगाए साथ ही सरकार पर आरोप लगाया गया कि सरकार के द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों को 20 20 से अभी तक मुआवजे के नाम में केवल नाम मात्र की राशि दी जा रही है.
और कहीं-कहीं तो अभी तक लोग स्कूलों में टैंटों में निवास कर रहे हैं .. जो कि एक दुखद विषय है।
कांग्रेसी इस विषय को लेकर आज सड़कों पर उतरे है। धारचूला जिला पिथोरागढ़ के विभिन्न विकास खंड में विधानसभा क्षेत्रों में चाहे वह बंगापानी तहसील हो चाहे वह नाचनी तहसील हो धारचूला तहसील या अन्य जगह हो सभी कांग्रेसियोंने आपदा प्रभावित परिवारों के साथ हल्ला बोल दिया है।
उत्तराखंड सरकार के खिलाफ सरकार के द्वारा पुनर्वास न करना बडा मुद्दा बनता जा रहा है
कांग्रेस के *उपाध्यक्ष रामू रोकाया ने* कहा सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा ।
साथ ही भाजपा के जिला पिथोरागढ़ के महामंत्री *हरीश सिंह ने* कांग्रेस के प्रदर्शन को नाटक बताया ओर कहा सरकार लगातार प्रयासरत है ।
एक टिप्पणी भेजें