बच्छणस्यूं के कमोल्डी में खतरे की जद में आवासीय मकान

 बच्छणस्यूं के कमोल्डी में खतरे की जद में आवासीय मकान



भूस्खलन प्रभावित गांव में पहुँचे उक्रांद युवा नेता मोहित डिमरी


राहत के नाम पर पीड़ित परिवार को दिए गए दो तिरपाल


रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूं क्षेत्र के कमोल्डी गांव में भूस्खलन के चलते एक आवासीय मकान खतरे की जद में आ गया। जल्द सुरक्षात्मक उपाय नहीं किये गए तो मकान ढह भी सकता है। इसके साथ ही अन्य आवासीय भवनों के ओ भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। प्रशासन की ओर से राहत के नाम अभी सिर्फ दो तिरपाल दिये गए हैं। 


आपदा प्रभावित गांव कमोल्डी में हालात का जायजा लेने पहुँचे उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि भूस्खलन के कारण कमोल्डी गांव निवासी नारायण सिंह गुसाईं का चार कमरों का आवासीय मकान खतरे में आ गया है। मकान का आंगन, शौचालय और किचन क्षतिग्रस्त हो गया है। पूर्व सैनिक श्री गुसाईं ने जीवन भर की कमाई अपने घर पर लगाई। अब उनके दस सदस्यीय परिवार के सामने सिर छुपाने की समस्या हो गई है। 


युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि प्रशासन की टीम मौका-मुआयना के लिए पहुँची तो थी, लेकिन पीड़ित परिवार को राहत नहीं मिली है। प्रशासन ने सिर्फ दो तिरपाल देकर इतिश्री कर दी है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट नहीं किया तो अन्य आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा हो सकता है।  



मोहित डिमरी ने मौके पर ही उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आवासीय मकान की सुरक्षा के लिए जल्द काम शुरू किया जाय। साथ ही पीड़ित परिवार को हुए नुकसान की भरपाई की जाय।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us