श्रीनगर-बद्रीनाथ हाइवे पर सडक हादसा, एक की मौत एक घायल

 श्रीनगर-बद्रीनाथ हाइवे पर सडक हादसा, एक की मौत एक घायल



रूद्रप्रयाग।  सिरोबगड़ और खांखरा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई  में जा गिरा। डीडीआरएफ अल्फा कंपनी जिला मुख्यालय तथा एसडीआरएफ फायर की टीमों ने घटना स्थल पर पहुँच कर राहत बचाव के कार्य   आरंभ किए। 



था। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया उक्त घटना में ट्रक में 2 लोग सवार थे।  एक घायल को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट भेज दिया गया है। तथा एक अन्य मृत व्यक्ति के शव को भी निकाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि चालक सत्येन्द्र सिंह निवासी कोटद्वार  की मौके मौत हो गई जबकि परिचालक नेपाल मूल कारण रहने वाला था जो घायल है।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us