बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों का धरना समाप्त करवाया। दस दिन में समस्याओं के समाधान का भरोसा।

  बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों का धरना समाप्त करवाया। दस दिन में समस्याओं के समाधान का भरोसा।


पिछले तीन दिनों से अपनी विभिन्न समस्यो को लेकर धरने पर बैठे ब्लाक चिन्यालीसौड़ के ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का धरना आज बीडीओ दृष्टि आनंद ने समाप्त करवाया। साथ ही दो दिन से मौन धरने पर बैठी कनिष्ठ उप प्रमुख उर्मिला रांगड को बीडीओ ने जूस पिलाकर धरने से उठाया। बीडीओ ने बिंदुवार समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुये कहा कि दस दिन के अंदर सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। मुख्य रुप से आंगडन , एम्बी, जोबकार्ड , व राज्य एवं केन्द्रीय बजट के भुगतान पर आश्वस्त दिया गया। वार्ता के बाद सभी जनप्रतिनिधि संतुष्ट दिखे और पिछले तीन दिनों से किया जा रहा धरना स्थगित कर दिया। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी हर्षमणी भट्ट , जेष्ठ प्रमुख कुलदीप राणा , प्रधान संघ के अध्यक्ष कोमल सिंह राणा जिला प्रधान संघ के संरक्षक विशन‌ लाल, भाजपा नेता शीशपाल चंद आदि सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us