दसवीं कक्षा के छात्र देवांश ने की विद्यालय की एनसीसी वेबसाइट डिजाइन
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
नवीन चंदोला/थराली
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के कक्षा दसवीं के छात्र देवांश बिजलवान ने डिजाइन की अपने विद्यालय की एनसीसी की वेबसाइट और विद्यालय में नवीन सत्र में प्रवेश हेतु पोस्टर। देवांश बिजलवान ने 5 वर्ष की उम्र में शिव तांडव स्त्रोत्र का गायन और तबला वादन सीख लिया था। कक्षा 6 में जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के छात्र रहे किंतु कुछ समय पश्चात ही उन्होंने वापस अपने पिता के कार्यरत विद्यालय में ही प्रवेश लिया और अब कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत हैं।
देवांश बिजलवान 2019 में बाल वैज्ञानिकों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संचालित 'इंस्पायर अवार्ड' में भी राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं। वहां पर उन्होंने अपने 'ट्राई फ्लायर ड्रोन' और तबला वादन का प्रदर्शन कर तत्कालीन एससीईआरटी की निदेशक सीमा जौनसारी जी एवं सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं बाल वैज्ञानिकों का मन मोह लिया था। देवांश बिजलवान विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता और एनसीसी सहायक अधिकारी लेफ्टिनेंट मनोज बिजलवान के पुत्र हैं।
बिजलवान की पुत्री कुमारी देवांगी बिजलवान भी उन्हीं के विद्यालय में कक्षा 9वी में अध्ययनरत है। लेफ्टिनेंट मनोज बिजलवान का कहना है कि उनका चयन सीबीएसई मान्यता प्राप्त राज्य के अटल उत्कृष्ट विद्यालय में अपने गृह ब्लॉक पुरोला में हो चुका था किंतु विद्यालय में एनसीसी खुलवाने के बाद उन्होंने अपना स्थानांतरण कैडेट्स के हित में उचित नहीं समझा। बिजलवान ने सभी अभिभावकों से अपने पाल्यों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी प्राइवेट विद्यालयों में एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं किंतु वहां अभिभावकों से फीस और डोनेशन के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है और अपेक्षित परिणाम नहीं होता है।
एक टिप्पणी भेजें