बीरों देवल में कच्ची शराब के अवैध करोबार से परेशान हैं महिलायें, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 


बीरों देवल में कच्ची शराब के अवैध करोबार से परेशान हैं महिलायें, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


-भानु भट्ट, केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़


बसुकेदार/रूद्रप्रयाग। ग्रामीण अंचलों में न केवल अंग्रेजी शराब बल्कि कच्ची शराब का धंधा भी धडल्ले से खूब फल फूल रहा है। जिससे महिलायें और बच्चे शराबियों के हुड़दंग से खासी परेशान हैं। 

रूद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत बीरों देवल में कच्ची शराब के अवैध प्रचलन से यहाँ की महिलायें परेशान हैं। शराबियों के हुड़दंग से तंग आकर महिलाओं के शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब के प्रचलन पर रोक लगाने की मांग की है। 

दरअसल महिलाओं का आरोप है कि इस गाँव में खुले आम कच्ची शराब के बनने से शराबियों का हुड़दंग अक्सर रहता है। महिला मंगल दल की महिलाओं ने जिलाधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को भेजा प्रार्थना पत्र में लिखा कि दिन प्रति दिन गांव में युवा पीढ़ी नशे की लत से बिगड़ती जा रही हैं व आए दिन गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है जिसके चले महिला मंगल दल ने खुली बैठक में  निर्णय लिया कि वह अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए मुहिम शुरू करेंगे।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us