उत्तरकाशी में कार खाई में गिरी. हुआ है बड़ा हादसा.दो लोग हैं घायल. कार में 6 लोग थे सवार. SDRF चला रही है राहत और बचाव कार्य।

  उत्तरकाशी में कार खाई में गिरी. हुआ है बड़ा हादसा.दो लोग हैं घायल. कार में 6 लोग थे सवार. SDRF चला रही है राहत और बचाव कार्य।




उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं बीते रोज चमोली में हुई टाटा सुमो हादसे में जहां 12 लोगों की मौत हुई है वही शनिवार को उत्तरकाशी के तहसील ढूंढा अंतर्गत ब्रह्मखाल स्थान में होटल के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है इस घटना मैं 4 लोगों की मौत की खबर आ रही है घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर एसडीआरएफ ने राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए हैं तथा घायल लोगों को गहरी खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है उक्त कार में 6 लोग सवार थे


जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है तथा 2 लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं 108 को रवाना कर दिया गया है आ रही जानकारी के अनुसार उक्त वाहन में 6 लोग सवार बताए जाते हैं 

0/Post a Comment/Comments

Follow Us