देवाल तथा ग्वालदम शराब की दुकानों में बिक रही ओवररेट तथा मिलावटी शराब,गांवों में भी की जा रही तस्करी
सरकार शराब पर अधिभार तो अच्छा खासा ले रही है लेकिन इसका हर्जाना भरने के लिए शराब माफिया शराब में मिलावट, ओवररेटिंग तथा गांव -गांव शराब की तस्करी कर रहे हैं।
विकासखंड देवाल के अन्तर्गत मुख्य बाजार देवाल में शराब की दुकान खुली हैं जहां मिलावटी शराब तथा ओवररेटिंग शराब ब्रिक्री की जा रही हैं और रात को वाण,मुन्दोली,बेराधार,घेस,बलाण,मोपाटा आदि अनेक गांवों में शराब की तस्करी की जा रही हैं, जिस कारण गांवों का माहौल भी खराब हो रहा हैं।
वही हाल ग्वालदम शराब की दुकान का भी हैं यहां भी मिलावटी जहरीली शराब,ओवररेटिंग शराब तथा गांव गांव शराब की तस्करी की जा रही हैं ग्वालदम से ताल,घनियाल, तलवाड़ी,सरकोट,कुलाऊ आदि अनेक गांवों में शराब की तस्करी की जा रही हैं
स्थानीय लोगों का कहना है आए दिन इस तरह से शराब की तस्करी सरेआम हो रही हैं जिस पर आबकारी विभाग भी चैन की नींद सोया हुआ है और शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है।
एक टिप्पणी भेजें