रौंता और पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग एक सप्ताह से बंद

 रौंता और पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग एक सप्ताह से बंद





पोखरी । विकासखंड के तहत उडामाडा चौड़ी रौता मोटर मार्ग और पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग  मलवा पत्थर आने और पुस्ते टूटने से जगह जगह अवरुद्ध क्षेत्रीय ग्रामीण परेशान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता  और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर की  इन दोनों सड़क मार्गो  को खोलने की मांग ।।रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा ,सेरा मालकोटी के प्रधान भरत नेगी कुंवर सिंह चौधरी हरिशंकर के प्रधान देवेंद्र लाल सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि भारी वारिस के कारण मलवा पत्थर आने तथा पुस्ते टूटने से उडामाडा चौड़ी रौता मोटर मार्ग  और पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग विगत  एक सप्ताह से अधिक समय से  जगह जगह अवरुद्ध हो रखे है ।



जिस कारण हरिशंकर ,गनियाला  चौड़ी ,मजायाणी ,रौता ,सेरा मालकोटी , सहित तमाम क्षेत्रीय ग्रामीणों को  जरुरी कार्यो के लिए तथा दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए  तहसील मुख्यालय पोखरी  तथा बाजार पोखरी जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।वे पीठ पर लादकर पोखरी से जरुरी दैनिक उपभोग की वस्तुओं को ले जाने को मजबूर हैं ।समस्या तब और गम्भीर हो जाती है ।जब बीमार बुजुर्गों बच्चों और प्रस्वकालीन महिलाओं को चारपाई के सहारे ग्रामीण अस्पताल पहुंचाते हैं । लिहाजा अभिलम्ब इन दोनों सड़क मार्गो को यातायात के लिये खोला जाय । 

0/Post a Comment/Comments

Follow Us