संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मिला गुलदार का शव

 

संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मिला गुलदार का शव





आज सुबह पोखरी रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मयाणी के समीप सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में गुलदार का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई जानकारी मिलने पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन दरोगा आनन्द सिंह रावत अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नंदप्रयाग भेज दिया है ।



वन दरोगा आनन्द सिंह रावत ने बताया कि अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के वन दरोगा पृथ्वी सिंह नेगी नेगी आज सुबह अपने घर बाणव से कार्यालय नागनाथ आ रहे थे तो उन्हें मयाणी के समीप सड़क किनारे गुलदार का शव दिखाई दिया जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल रेंज कार्यालय नागनाथ को दी सूचना मिलने पर वे कर्मचारियों के साथ मयाणी पहुंचे 

0/Post a Comment/Comments

Follow Us