अम्बी स्मृति वन में वन विभाग, सरपंच संगठन एवं स्थानीय लोगों ने किया पौधारोपण ।
नवीन चन्दोला- थराली/चमोली
अम्बी स्मृति वन तिल पानी कुलसारी में वन विभाग,मदरलैंड पब्लिक स्कूल,उद्योगिनी संस्था कुलसारी के सहयोग से अम्बी स्मृति वन के संस्थापक सरपंच महिपाल सिंह रावत के सौजन्य से वन विभाग एवं स्थानीय लोगों ने पौध रोपण किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अम्बी स्मृति वन की स्थापना वर्ष 2000 में वन पंचायत सरपंच महिपाल सिंह रावत द्वारा अपनी पत्नी स्वर्गीय अंबी देवी की स्मृति में किया गया था,इस दौरान भी यहां पर कई प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया था।
आज बुधवार को वन विभाग से प्राप्त किए गए लगभग 100 पौधों का इस स्मृति वन मे रोपण किया गया,सरपंच महिपाल सिंह रावत ने बताया कि उनकी पत्नी अंबी देवी का वृक्षों को लेकर विशेष लगाव था, पर्यावरण को लेकर वह सदैव चिंतित रहती थी, इसलिए उनकी स्मृति में उनके द्वारा कुलसारी में अम्बी स्मृति वन बनाया गया है, जिसकी देखरेख वे स्वयं करेंगे,उन्होंने कहा कि जो भी पौध यहां पर लगाई गई है उसकी निडाई- गुड़ाई एवं पानी की व्यवस्था उन्होंने अपने स्वयं के संसाधनों से की है।
इस दौरान बद्रीनाथ वन प्रभाग, अलकनंदा वन प्रभाग, पूर्व पिंडर रेंज नारायण बगड़ द्वारा उन्हें पौध सहयोग के रूप में दी गई हैं,वक्ताओ ने कहा कि इस स्मृति वन की घेरवाड़ यदि वन विभाग द्वारा कर ली जाती है तो यहां लगाए गए पौध सुरक्षित रहेंगे।
इस दौरान अलकनंदा वन प्रभाग के वनक्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट, दिनेश गुसाई, वन दरोगा रमेश, चंद्र सिंह भंडारी, मोहन कुमार, दीपक, महेश, मेहरबान सिंह नेगी, नरेश चौहान, त्रिलोक सिंह खत्री, भवान सिंह भंडारी, महावीर सिंह रावत उद्योगिनी संस्था कुलसारी, लक्ष्मण सिंह, केतन सिंह, रेनू तोमर, दीपक सिंह,एवं मदरलैंड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भरत सिंह रावत आदि पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें