ऋषिकेश का आइकॉनिक सिटी के रूप में चयन, मिलेगा 100 करोड़ का बजट;

 

ऋषिकेश का आइकॉनिक सिटी के रूप में चयन, मिलेगा 100 करोड़ का बजट;



 उत्तराखंड के ऋषिकेश का आईकॉनिक सिटी के रूप में चयन किया गया है। केंद्र की ओर से ऋषिकेश को रॉफ्टिंग, वॉटर स्पोर्ट्स का अंतरराष्ट्रीय केंद्र विकसित करने को 100 करोड़ का बजट उपलब्ध कराया जाएगा। ऋषिकेश, शिवपुरी, कौड़ियाला समेत रॉफ्टिंग के अन्य क्षेत्रों को न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन की तर्ज का अंतरराष्ट्रीय रॉफ्टिंग केंद्र बनाया जाएगा।

भारत में रॉफ्टिंग के सबसे बड़े केंद्रों में ऋषिकेश में सबसे अधिक रोमांच के शौकीन पहुंचते हैं। सालाना 15 लाख के करीब पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों में 10 प्रतिशत करीब विदेशी पर्यटक होते हैं। सालाना 1000 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन में उत्तराखंड से 10 गुना कम पर्यटक आते हैं। इसके बावजूद उनका कारोबार पांच हजार करोड़ के करीब का है

ऋषिकेश में पार्किंग का इंतजाम न होने के साथ ही पर्यटकों को जाम, गंदगी से जूझना पड़ता है। शौचालय से लेकर चेजिंग रूम तक की बेहतर व्यवस्था नहीं है। इन तमाम कमियों को अब दूर किया जाएगा।


रेस्क्यू कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम विकसित

सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि ऋषिकेश को रॉफ्टिंग, वॉटर स्पोर्ट्स के अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां मुनिकीरेती में रेस्क्यू कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम विकसित करते हुए बेस स्टेशन तैयार किया जाएगा। पर्यटकों को रेस्क्यू करने को अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us