सड़क हादसे में राजस्व कर्मी की मौत, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

 

सड़क हादसे में राजस्व कर्मी की मौत, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा



सड़क हादसे में आयुक्त कुमाऊं कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मी की मौत हो गई। घटना शनिवार रात की है। मामले में मृत कर्मी के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। 

 शनिवार रात एसडीएम परिसर हल्द्वानी निवासी विरेंद्र पांडे किसी काम से कालाढूंगी रोड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कालाढूंगी रोड स्टेडियम वाले तिराहे पर तेज रफ्तार से आ रही मुखानी की ओर से बुलेट बाइक ने विरेंद्र की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बिरेंद्र बुरी तरह घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।


विरेंद्र कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय में तैनात थे। उनके पुत्र ऋषि पांडे ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us