स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा-छापे में पांच गिरफ्तार
पुलिस की ओर से जिस्मफरोशी के धंधे को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही में स्पा सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे जिस्मफरोशी के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए तीन युवती तथा दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फरार हुए स्पा सेंटर के संचालक की तलाश को लेकर छापामार कार्यवाही कर रही है। बरेली की थाना प्रेमपुरी पुलिस ने इलाके में संचालित किये जा रहे स्पा सेंटर पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से तीन युवती तथा दो युवकों को गिरफ्तार किया है, इनके खिलाफ प्रेम नगर थाने में बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में फरार स्पा सेंटर के संचालक की पुलिस द्वारा अब सक्रियता के साथ तलाश की जा रही है।जिस्मफरोशी के धंधे का उस समय पता चला जब प्रेम नगर की रहने वाली महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसे बुद्धा स्पा सेंटर में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया गया था और फिर वहां उसे एक कमरे में बंद करते हुए उसका शारीरिक शोषण किया गया। महिला ने बताया कि उससे जबरदस्ती स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी कराई गई।
महिला की शिकायत पर की गई छापा मार कार्यवाही में पुलिस ने स्पा सेंटर के भीतर से 30 वर्षीय सुमन पत्नी राजेश, 27 वर्षीय रेखा पत्नी अनिल, 27 वर्षीय ज्योति पत्नी संजय, 27 वर्षीय साहिल पुत्र सलीम अहमद तथा 22 वर्षीय रोहित पुत्र भूपराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस को स्पा सेंटर के भीतर से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई है।
एक टिप्पणी भेजें