विवाह के विरुद्ध सतत् कार्यवाही: आज फ़िर रुकवाए गए दो बाल विवाह

 विवाह के विरुद्ध सतत् कार्यवाही: आज फ़िर रुकवाए गए दो बाल विवाह



       जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद को बाल विवाह मुक्त कराने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज जनपद रुद्रप्रयाग में फ़िर से दो बाल विवाह रुकवाए गए। 



       जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार मिश्र ने इसके लिए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित वन स्टाप सेंटर, मिशन शक्ति एवं चाईल्ड हेल्प लाइन के कार्मिकों की टीम बनाकर इनको  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रास रूट लेवल तक अपने नेटवर्क को विकसित करते हुए  अपने संवाद सूत्र तैयार करने की दिशा में कार्य करने का रोड मैप दिया गया है। इसके अंतर्गत बाल विवाह, महिला हिंसा और  शोषण संबंधी प्रकरणों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम सतत संचालित करवाये जा रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप अब ग्राम स्तर से ही इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर चुके लोगों में से ही लोग अपने आस पास ऐसे प्रकरणों की जानकारी होते ही चाईल्ड लाईन और वन स्टाप सेंटर को दूरभाष पर सूचित कर रहे हैं ।



       इसी क्रम में गुप्तकाशी थाने द्वारा दी  जानकारी के आधार पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अगस्त्यमुनि विकास खंड के ग्राम डमार में एवं  ग्राम स्तर के संवाद सूत्र द्वारा जखोली विकास खंड के ग्राम भुनाल में  दो नाबालिग बालिकाओं के परिजनों द्वारा बाल विवाह करवाए जाने की सूचना चाईल्ड हेल्प लाइन और वन स्टाप सेंटर को दी गई जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए  बाल विवाह करवाए जाने की कोशिशों को  रोका गया । इन दोनों प्रकरणों में बालिकाओं की  उम्र 14 वर्ष जबकि जिन पुरुषों से इनके विवाह करवाए जाने की कोशिश हो रही थी उनकी उम्र 24 और 25 वर्ष की थी। 



       पिछले 02 माह से चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त रूद्रप्रयाग अभियान में इन प्रकरणों सहित अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ विकास खंड में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, रुद्रप्रयाग की टीम द्वारा अब तक 14 बाल विवाह रुकवाए जा चुके हैं।  आज की कार्यवाही करने वाली टीम में वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना समन्वयक दीपिका कांडपाल एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह एवं केस वर्कर अखिलेश सिंह  के साथ ग्राम पंचायत डामर की प्रधान गुड्डी देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरन देवी, ग्राम पंचायत भुनाल गांव की प्रधान सिमरन देवी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता शामिल थीं।मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री को बोला गया कि वे  नियमित रूप से इन परिवारों पर नज़र रखें और अगर भविष्य में इनके द्वारा पुनः इस तरह का प्रयास किया जाता है तो तत्काल चाईल्ड हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 , वन स्टाप सेंटर के नंबर 01364  297373, अपने पटवारी चौकी या नज़दीकी थाने पर तत्काल सूचित करें। जन सहयोग से ही जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सकता है ।



0/Post a Comment/Comments

Follow Us