लगातार हो रही बर्फबारी के चलते चोपता से होकर चमोली को जुड़ने वाला मार्ग हुआ बन्द।
बीते दिवस से लगातार हो रही बारिश व ऊॅंचाई के इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण जनपद के पर्यटक स्थल चोपता क्षेत्रान्तर्गत हो रही बर्फबारी के कारण चोपता से जनपद चमोली की ओर जाने वाला मार्ग सड़क मार्ग फिलहाल बन्द हो चला है। बताते चलें कि इस वर्ष शीतकाल में हल्की फुल्की बारिश व बर्फवारी हुई थी, वहीं माह फरवरी के आखिर में बीते 24 घंटे से अधिक की समयावधि में जनपद के निचले क्षेत्रों में हो रही बारिश व ऊॅंचाई वाले इलाकों में अत्यधिक हिमपात हो रहा है। इस समय जनपद के कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी सहित सभी ऊॅंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज भी दिनभर बारिश होने के आसार हैं, वहीं ऊॅंचाई वाले इलाकों में निरन्तर हिमपात होने के आसार हैं। ऐसे में सभी से आग्रह है कि अति आवश्यक होने पर ही सफर करें। किसी भी आपात स्थिति में आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर 112 पर कॉल करें।
एक टिप्पणी भेजें