त्रियुगीनारायण में भारतीय विवाह संस्कार पर विशेष व्याख्यानमाला 19 मार्च को

त्रियुगीनारायण में भारतीय विवाह संस्कार पर विशेष व्याख्यानमाला 19 मार्च को




      उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार द्वारा 19 मार्च 2025 को त्रियुगीनारायण में भारतीय विवाह संस्कार एवं दाम्पत्य मर्यादा की प्रासंगिकता पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा।संस्कृत भाषा के मूर्धन्य विद्वानों द्वारा इस कार्यक्रम में भारतीय विवाह संस्कार / पाणिग्रहण संस्कार की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी देववाणी संस्कृत के प्रचार-प्रसार और भारतीय संस्कारों की महत्ता को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सतत् प्रयासरत है।


        इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्रीमती आशा नौटियाल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक मनसाराम मैंदुली, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा, रुद्रप्रयाग ने बताया कि इस विशेष व्याख्यानमाला में संस्कृत के विद्वान वक्ताओं द्वारा भारतीय विवाह संस्कार की महत्ता पर विस्तृत व्याख्यान दिए जाएंगे।कार्यक्रम में स्थानीय जनमानस एवं उत्तराखंड के प्रबुद्धजनों से सहभागिता की अपील की गई है।




0/Post a Comment/Comments

Follow Us