छात्र पर हमला के बाद फायरिंग, हरिद्वार में पुलिस एनकाउंटर के बाद 2 गिरफ्तार; 1 को लगी गोली
हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला और हवाई फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले दो हमलावरों को पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपितों की धर पकड़ के निर्देश दिए। देर रात ज्वालापुर जटवाड़ा पुल के समीप नहर पटरी मार्ग पर पुलिस ने हमलावरों की घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया।
तभी फरार होने के दौरान हमलावरों ने पुलिस पर भी फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में निष्कर्ष त्यागी उर्फ धुर्व पुत्र नीरज त्यागी निवासी आईटीबीपी 22 बटालियन तिगड़ी कैंप नई दिल्ली के पैर में गोली लगी। जबकि उदयराज निवासी न्यू अशोक पुरी थाना कंकडखेडा मेरठ को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कई साथी भागने में कामयाब रहे।
एक टिप्पणी भेजें