उत्तराखंड चारधाम यात्रा से पहले सड़कों का सेफ्टी ऑडिट, भक्तजनों को यह होगा फायदा
उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व ऑल वेदर रोड सहित यात्रा से जुड़ी सड़कों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। इसके तहत खतरनाक जगह पैराफिट व अन्य सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों की अधिकतर सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। इससे ऑल वेदर रोड व यात्रा से जुड़ी कई प्रमुख सड़कों पर सड़क हादसों की आशंका भी बढ़ जाती है।
श्रद्धालुओं को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग, यात्रा शुरू होने से पहले सड़कों की स्थिति को सुधारने पर फोकस कर रहा है। इसके तहत पैचवर्क व डेंजर जोन के सुरक्षात्मक कार्यों के साथ पैराफिट और अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं।
दरअसल, यात्राकाल में मैदानी क्षेत्रों के ड्राइवरों को पहाड़ी सड़कों पर सफर के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर संकरी सड़कों और मोड़ों पर दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। विभाग के एचओडी राजेश शर्मा ने बुधवार को बताया कि सभी डिविजनों को यात्रा से पूर्व, संबंधित सड़कों का सेफ्टी ऑडिट करके कमियों को जल्द दूर को कहा गया है।
एक टिप्पणी भेजें