ऋषिकेश में पार्किंग को लेकर मारपीट, दो पक्षों के बीच जमकर पथराव
ऋषिकेश के सर्वहारानगर में बाइक शोरूम के बाहर पार्किंग को लेकर रविवार को बवाल हो गया। शोरूम संचालक और पार्षद और अन्य लोगों के बीच शुरूआत में कहासुनी हुई, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई।
आक्रोशित भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने शोरूम के तोड़फोड़ कर दी, जिससे अफरा-तफरी फैल गई। मामले में शोरूम संचालक और पार्षद ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कई आरोप लगाए हैं।
रविवार की दोपहर करीब 12 बजे सर्वहारानगर में बुलेट बाइक के शोरूम के बाहर दुपहिया वाहनों की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। पार्षद और स्थानीय लोगों ने पार्किंग को लेकर आपत्ति जताई। इसी बीच मामला बढ़ गया, जिसमें सरेआम शोरूम संचालक और पार्षद के साथ ही स्थानीय लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
एक टिप्पणी भेजें