दारू भले बदनाम...लेकिन सरकारी खजाने को दो साल से कर ही मदमस्त,
राज्य में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाकर बिजली उत्पादन कर रहे उपभोक्ताओं से भी यूपीसीएल यूजर चार्ज वसूल रहा है। इस पर उपभोक्ताओं ने आपत्ति जताई है। उन्होंने मांग की है कि कम से कम बिजली पैदा करने वालों से फिक्स चार्ज न वसूला जाए।
यूपीसीएल सभी उपभोक्ताओं से प्रति किलोवाट के हिसाब से फिक्स चार्ज वसूल करता है। यह शुल्क यूपीसीएल की ओर से लगाया जाता है। नियामक आयोग हर साल इसे संशोधित करने के प्रस्ताव पर भी निर्णय लेता है। एक अप्रैल से जो दरें लागू होंगी, उनमें फिक्स चार्ज पर भी निर्णय शामिल होगा।
एक टिप्पणी भेजें