दो प्रत्याशियों के समर्थकाें में खूब चले लात-घूसे, फायरिंग

 

 दो प्रत्याशियों के समर्थकाें में खूब चले लात-घूसे, फायरिंग




रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान गेट के सामने हाईवे पर दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए। गालीगलौज से शुरू हुई तकरार हाथापाई तक पहुंच गई और दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले। एक पक्ष ने पिस्टल लहराते हुए दो बार हवा में फायर किए। इससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों पक्ष के लोग भाग निकले। पुलिस फायर करने वाले को चिह्नित करने में जुटी है।

बुधवार को डिग्री काॅलेज में चुनाव के लिए प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे। कॉलेज गेट के सामने हाईवे पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो हुई। कुछ देर तक हाईवे पर अराजकता होती रही। वहां से गुजर रहे वाहन जाम में फंस गए। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक दूसरे को जमकर पीटा। मारपीट के दौरान एक पक्ष के युवक ने पिस्टल हवा में लहराते हुए दो फायर कर दिए। इससे मारपीट करने वाले इधर-उधर हो गए।


0/Post a Comment/Comments

Follow Us