एसएसबी जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान
खटीमा। एसएसबी 57वीं वाहिनी ने बुधवार को मेलाघाट, सिसैया, नारायण नगर व सिंबलघाट क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूली बच्चों, स्थानीय ग्रामीणों और एसएसबी जवानों ने विद्यालय परिसरों, सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर सफाई अभियान चलाया। उन्होंने लोगाें को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही प्रत्येक वर्ष कम से कम 100 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के कार्य में भागीदारी करने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें