विकास कार्यों के जारी किए टेंडर, फूटा पार्षदों का गुस्सा
ऋषिकेश। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम) के तहत नगर निगम की ओर से तीन करोड़ रुपये के टेंडर जारी करने का पार्षदों ने विरोध किया। पार्षदों का कहना था कि बिना बोर्ड बैठक के ही निगम प्रशासन ने मनमाने तरीके से टेंडर जारी कर दिए। टेंडर जारी करने से पहले पार्षदों को सूचना नहीं दी गई। आधे घंटे तक हुए विरोध प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त ने अब पार्षदों से प्रस्ताव मांगे हैं।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत नगर निगम ने कुल 14 कामों का टेंडर जारी किए हैं। इन टेंडरों में सात टेंडर ऑनलाइन और सात टेंडर ऑफलाइन हैं। अधिकांश काम प्रस्तावित नए वेंडिंग जोन में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के हैं। पार्षदों का आरोप था कि यह टेंडर जारी करने के पहले पार्षदों को सूचना नहीं दी गई। उन्होंने नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल से सभी टेंडरों को निरस्त करने की मांग की। नगर आयुक्त ने पार्षदों को बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत जो भी प्रस्ताव आए थे, वह टाउन वेंडिंग कमेटी के समक्ष रखे गए थे। इस कमेटी के अध्यक्ष मेयर होते हैं। कमेटी की ओर से सहमति जताने के बाद ही टेंडर जारी हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें