एक अक्तूबर से शुरू होगी धान खरीद

 

एक अक्तूबर से शुरू होगी धान खरीद




काशीपुर। मंडी समिति की ओर से धान खरीद एक अक्तूबर से शुरू होगी। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। काशीपुर मंडी समिति ने इस बार धान क्रय के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 14 क्रय केंद्र बनाए हैं, जबकि चार खरीद केंद्र मंडी समिति में तैयार किए गए हैं। इन क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। मंडी सचिव योगेश तिवारी ने बताया कि एक अक्तूबर से धान की खरीद शुरू होगी, जो दिसंबर तक चलने की उम्मीद है। धान क्रय केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us