अताउर रहमान बने जमीयत उलेमा हिंद के प्रदेश उपाध्यक्ष

 

अताउर रहमान बने जमीयत उलेमा हिंद के प्रदेश उपाध्यक्ष


जसपुर। मौलाना अताउर रहमान कासमी को जमीयत उलेमा-ए-हिंद उत्तराखंड का प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया है। उनके चयन पर जिला कार्यकारिणी ने उनका स्वागत किया।

मोहल्ला नई बस्ती स्थित मदरसा दारूल उस्मानिया में बैठक में तय किया गया कि आगामी 13 अक्तूबर को जमियत तहफ्फुज-ए-मदारिस का कार्यक्रम जसपुर में होगा। इसमें जमियत से जुड़े प्रदेश भर के उलेमाओं को बुलाया जाएगा। इस दौरान काशीपुर की घटना को लेकर निंदा की गई। साथ ही तय किया गया कि जमियत का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम व एसएसपी से मुलाकात कर निर्दोष लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न किए जाने का आग्रह करेगा। संचालन मुफ्ती हसीनुद्दीन की। इस दौरान मुफ्ती सनाउर रहमान, कारी मो. हारून, मौलाना साबिर हुसैन, कारी सलमान अहमद, हाजी मो. उस्मान आदि थे।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us