25 महिलाओं को दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
जखोली ब्लॉक के टाट गांव में एसबीआई आरसेटी रुद्रप्रयाग की ओर से संचालित 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण में 25 महिलाएं शामिल हुईं। उन्हें मशरूम उत्पादन की पूरी प्रक्रिया, बीज तैयारी, तापमान-नमी नियंत्रण, रखरखाव, पैकिंग और विपणन की तकनीकी जानकारी दी गई। वीरेंद्र बर्तवाल और मेघा रावत ने उद्यमिता विकास से जुड़े विषयों का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार का भ्रमण भी कराया गया। डॉ. अंशुल ने विभिन्न खाद्य व औषधीय मशरूमों की जानकारी दी। प्रशिक्षण का मूल्यांकन राष्ट्रीय श्रेष्ठता केंद्र बंगलूरू की टीम ने किया। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अनूप सिंह ने महिलाओं को बैंकिंग और वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी। आरसेटी रुद्रप्रयाग के निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगा। खंड विकास अधिकारी डॉ. विजय सिंह नेगी ने कहा कि प्रतिभागी प्रशिक्षण के बाद स्वयं की मशरूम यूनिट शुरू रोजगार शुरू कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रधान हयात सिंह कंडारी, पूर्व प्रधानाचार्य शीशपाल सिंह रावत, आईपीआरपी दिनेश्वरी देवी, मीना, रेखा देवी, विजेश्वरी और कुसुम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें