वन निगम का 'शातिर' कंप्यूटर ऑपरेटर, 26 महीने में कर दिया ऐसा कांड; अधिकारी भी डरने लगे; जानें मामला

 

वन निगम का 'शातिर' कंप्यूटर ऑपरेटर, 26 महीने में कर दिया ऐसा कांड; अधिकारी भी डरने लगे; जानें मामला

वन निगम के लौंगिग प्रभाग पूर्वी हल्द्वानी में एक संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्र सिंह बिष्ट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। 26 महीने की नौकरी के दौरान उस पर लाखों रुपये का घोटाला करने का आरोप है।

 

Haldwani Forest Corporation computer operator dismissed in corruption case
वन निगम के लौंगिग प्रभाग पूर्वी हल्द्वानी में संविदा की दो साल दो महीने की नौकरी में एक कंप्यूटर आपरेटर ने अपने शातिराना दिमाग से विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें अपलोड कर दीं। धीरे-धीरे भ्रष्टाचार का पौधा बड़ा होने लगा और युवक पर लाखों के खेल का आरोप लगा। बायोमैट्रिक मशीन लगी होने के बावजूद यह कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करता रहा। यही नहीं संविदा कर्मियों के वेतन का भुगतान भी विभाग के चेक की फोटो कापी बैंक में भेजकर करवा देता था।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us