सरकारी खर्च, बिल व योजनाओं की गड़बड़ी तुरंत पकड़ेगा AI, अफवाह फैलाने वालों पर रखेगा नजर

 

 सरकारी खर्च, बिल व योजनाओं की गड़बड़ी तुरंत पकड़ेगा AI, अफवाह फैलाने वालों पर रखेगा नजर

सरकारी खर्च, बिल व योजनाओं की गड़बड़ी को एआई तुरंत पकड़ेगा।  एआई सोशल मीडिया की निगरानी करेगा साथ ही अफवाह फैलाने वालों को भी पकड़ेगा

आने वाले समय में उत्तराखंड में एआई सरकारी कार्यप्रणाली को चुस्त, दुरुस्त व पारदर्शी बना देगा। एआई नीति में जो खाका पेश किया गया है, वह शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही शासन और प्रशासन में भी कारगर होगा। सरकारी खर्च, बिल, योजनाओं की गड़बड़ी तुरंत पकड़ी जाएंगी।

शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली में एआई बड़ा बदलाव करेगा। अपुणि सरकार, सीएम हेल्पलाइन पर आवेदन ट्रैकिंग, शिकायत वर्गीकरण और वर्चुअल सहायता देगा। स्थानीय गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी में आवाज आधारित सरकारी सेवाएं मिलेंगी। एआई कैमरों से भीड़, संदिग्ध गतिविधियों और सुरक्षा जोखिमों की पहचान पुलिस के लिए आसान होगी।


0/Post a Comment/Comments

Follow Us