स्कूल भवनों को बनाएं साउंड-प्रूफ

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति समुदाय से जुड़े समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ वार्ता की।
जनप्रतिनिधियों ने पेयजल आपूर्ति, आवास, पर्यावरण मित्रों के लिए आवास व्यवस्था, जंगली जानवरों से फसल व पशुओं की क्षति समेत कई समस्याएं उठाईं।
इस पर अध्यक्ष ने संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही हेलिकाॅप्टर के शोर से शिक्षण कार्य बाधित होने की शिकायत पर हेली कंपनियों से समन्वय बनाकर प्रभावित स्कूल भवनों को चरणबद्ध तरीके से साउंड-प्रूफ करने की बात कहीं। बैठक में जिले के सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जेष्ठ/कनिष्ठ प्रमुख और नगर निकायों के निर्वाचित सदस्यों ने बैठक में समस्याएं अध्यक्ष के सामने रखीं।

एक टिप्पणी भेजें