यहां ढूंढ रही पुलिस... पर गायब होने के तीन दिन बाद ही नेपाल भाग गया बिल्डर दंपती, दोनों के पासपोर्ट

शाश्वत गर्ग एक सोची साजिश के तहत 17 अक्तूबर को हापुड़ स्थित अपनी सुसराल गया था। वहां से वह उसी शाम को देहरादून के लिए निकल गया और फोन बंद कर दिए। उसकी पत्नी साक्षी का भी फोन बंद हो गया था।
हापुड़ और देहरादून पुलिस बिल्डर शाश्वत गर्ग और उसकी पत्नी को यहां ढूंढ रही है और वह गायब होने के तीन दिन बाद ही नेपाल भाग चुका था। निवेशकों को जब इसकी भनक लगी तो वे उसके पीछे भी गए लेकिन तब तक दोनों वहां से भी भाग निकले। अब निवेशकों की शिकायत पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से दोनों के पासपोर्ट निरस्त किए गए हैं। गर्ग के बाकी परिवार वालों के पासपोर्ट गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय से बने हुए हैं। पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

एक टिप्पणी भेजें