कर्णप्रयाग में प्रवेश द्वार और पार्किंग का होगा निर्माण

 

कर्णप्रयाग में प्रवेश द्वार और पार्किंग का होगा निर्माण

Uploading: 371712 of 642464 bytes uploaded.

 कर्णप्रयाग नगर में जल्द दो नए प्रवेश द्वार बनेंगे। इसके लिए पालिका ने कार्ययोजना तैयार की है। पालिका प्रबंधन के अनुसार जल्द ही बदरीनाथ हाईवे पर इन प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल दो नई पार्किंगों का निर्माण भी जल्द शुरू होगा।

कर्णप्रयाग नगर चार धाम यात्रा सहित पर्यटकों के लिए मुख्य पड़ाव है। यहां अलकनंदा और पिंडर का संगम पंचप्रयागों में से एक है जबकि पौराणिक उमा देवी मंदिर और कर्णमंदिर में भी वर्ष भर श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में नगर को सुंदर बनाने के लिए पालिका पहल कर रही है जिससे चार धाम यात्री एवं अन्य पर्यटक नगर में ठहर सकें। नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शाह ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर नगर पालिका के प्रवेश द्वार पंचपुलिया के पास और उमा माहेश्वर आश्रम के पास करीब पच्चीस लाख की लागत से दो भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us