लाडली का शव देख फफक पड़े पिता, रुद्रपुर में ही किया अंतिम संस्कार
किच्छा। लालपुर की एक कंपनी में इंटर्नशिप करने आई ओडिशा की युवती की दो दिन पहले मकान मालिक के बेटे ने हत्या कर दी गई थी। हत्यारे ने वारदात को तब अंजाम दिया जब वह दुष्कर्म के प्रयास में विफल हुआ और गला घोंटकर उसने युवती को मार डाला था। वारदात के 10 घंटे बाद ही पुलिस ने हत्यारे अमित को गिरफ्तार कर लिया।
बृहस्पतिवार को लालपुर की मजार के पास नदी किनारे से ओडिशा की युवती का पुलिस ने शव बरामद किया था। युवती की मकान मालिक के बेटे अमित ने हत्या कर शव को अपने भाई की मदद से नदी में फेंका था। बृहस्पतिवार देर शाम मृतका के पिता रुद्रपुर पहुंचे और अपनी लाडली का शव देख बिलख पड़े। दुखी मन से पिता देर शाम बेटी का शव रुद्रपुर स्थित श्मशान घाट ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अमित सिंह को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया था।

एक टिप्पणी भेजें