निनाद महोत्सव में सीएम धामी की घोषणा, वृद्ध व अस्वस्थ कलाकारों को अब छह हजार पेंशन

मुख्यमंत्री ने वृद्ध और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों व लेखकों की मासिक पेंशन में तीन हजार रुपये की वृद्धि की।

प्रदेश में एक राज्य स्तरीय और दो मंडल स्तरीय संग्रहालय का निर्माण होगा। इसके अलावा हर जिले में सभागार बनाया जाएगा तो वहीं अब वृद्ध व अस्वस्थ कलाकारों को मासिक पेंशन तीन हजार से बढ़कर छह हजार रुपये तक मिलेगी। इसके अलावा संस्कृति विभाग में सूचीबद्ध सांस्कृतिक कलाकारों को मानदेय अब नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर की तर्ज पर दिया जाएगा। शुक्रवार को देहरादून में आयोजित निनाद महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की।निंबूवाला में आयोजित निनाद महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कलाकारों के हित में चार घोषणाएं की। उन्होंने वृद्ध और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों व लेखकों की मासिक पेंशन में तीन हजार रुपये की वृद्धि की। इसके अलावा संस्कृति विभाग के अंतर्गत सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों के कलाकारों का मानदेय और अन्य व्यवस्थाएं भारत सरकार के उपक्रम नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर की तर्ज पर दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हर जिले में एक प्रेक्षागृह का निर्माण कराया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us