ट्रैफिक रूट प्लान जारी, एफआरआई के पास शटल सेवा की सुविधा, यहां रहेगी पार्किंग

कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए मार्ग की अलग व्यवस्था की गई है। ये यातायात प्लान नौ नवंबर को सुबह छह से शाम चार बजे तक लागू रहेंगे।

PM Modi Dehradun visit Traffic route plan released, shuttle service near FRI, parking available here
उत्तराखंड रजत जयंती पर एफआरआई में होने वाले कार्यक्रम में नौ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसके लिए शुक्रवार को यातायात प्लान भी जारी कर दिया गया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आने वालों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही पार्किंग भी तय की गई है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए मार्ग की अलग व्यवस्था की गई है।
ये यातायात प्लान नौ नवंबर को सुबह छह से शाम चार बजे तक लागू रहेंगे। इसके अलावा एफआरआई से 100 मीटर आगे टी स्टेट पार्किंग स्थल तक शटल सेवा (हरे रंग की इलेक्ट्रिक बसें) लगाई गई, जो कार्यक्रम खत्म होने के बाद पार्किंग तक लोगों को लेकर जाएंगी।

0/Post a Comment/Comments

Follow Us